गायों को छोड़ने आए ट्रैक्टर ट्राली से लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवकों को भेजा जेल
विनावर- थाना मूसाझाग के गांव रूखड़ा खौला निवासी करीब आधा दर्जन से अधिक लोग करीब तीन दर्जन गायों को दो ट्रालियों में भरकर थाना बिनावर क्षेत्र के गांव ब्यौर की सीमा मे रविवार सुबह करीब9 बजे गाय लेकर ब्यौर,गांव के पास पहुंच गए जहां गांव ब्यौर, के लोगों को किसी ने सूचना दे दी की गांव रूखडा खौला के लोग ब्यौर, में गाय छोड़ने आए हैं तभी ब्यौर गांव के दर्जनों लोग अपने गांव की सीमा के पास पहुंच गए जहां दूसरे गांव से आए दो ट्रैक्टर ट्राली ओं में गाय छोड़ने आए थे इस बात को लेकर दोनों गांव के बीच मामला गाली गलौज और मारपीट होने लगी जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने थाना बिनावर को दे दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहां से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए लोगों ने अपने नाम जसवीर पुत्र रामसहाय, शिशुपाल पुत्र श्याम पाल, मुनेश पुत्र घनश्याम, जितेंद्र पुत्र कुवर पाल, वीरपाल पुत्र तोताराम निवासी गांव रूखड़ा खौला थाना मूसाझाग बताया है आरोप है की उक्त गांव के लोगों ने पहले भी दर्जनों गाय हमारे इलाके में छोड़ दी थी जिससे हम लोगों की फसल को बहुत बड़ा नुकसान होता है रविवार सुबह फिर उन्होंने 32 गए हमारे इलाके में छोड़ दी जिससे किसानों की फसल के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है वही गांव के लोगों ने छोड़ी हुई गायों को पशु चिकित्सा अधिकारी से गायों को पकड़वा कर गौशाला भिजवाने की मांग की है
इस संबंध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया थाना मूसाझाग क्षेत्र से गांव ब्यौर में गायों को छोड़ा गया था सूचना पर पांच आरोपियों को धारा 151 में जेल भेजा है ।