फरेंदा (महराजगंज)। व्यापारी को गोली मार कर लूट की साजिश बना रहे चार बदमाशों की तलाश में पुलिस को भारी सफलता मिली। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी के अनेक सामान के साथ विदेशी मुद्रा के साथ तमंचा भी बरामद किया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
सीओ सुनील दत्त दुबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पुरंदरपुर क्षेत्र में चोरी के मामले को लेकर कुछ मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए थे। इसमें दो बदमाश गोविंद उर्फ गोभी व सुनील पांडेय निवासी उसका सिद्धार्थनगर की बातचीत में एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी को गोली मार कर लूटने की योजना बनाई जा रही थी जिस पर पुलिस ने मोहनापुर पुरंदरपुर ओवरब्रीज के नीचे चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम गोविंद, रामभवन, चंद्रप्रकाश निवासी करमहवां बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर व सुनील निवासी उस्का सिद्धार्थनगर बताया। पूछताछ के दौरान पुरंदरपुर में दो व फरेंदा व बृजमनगंज में हुए चोरी के वारदातों का खुलासा किया गया। इनकी निशानदेही पर 3 मोबाइल, चार साइकिल, 2 मोटर पानी वाला, 5 टुल्लू पंप, दो बड़ी इन्वर्टर बैटरी, एक एलसीडी, एक सीपीयू, एक एलईडी, सोने व चांदी के जेवरात व विदेशी मुद्रा के साथ कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर पुरंदरपुर रवि कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, एसआई विवेका सिंह, वीरेंद्र बहादुर राय, दिलीप यादव को सफलता के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।
नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया