सोनौली महराजगंज : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के काठमांडू में रविवार को तीन विदेशी नागरिकों को लगभग तीन किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों में एक भारतीय समेत दक्षिण अफ्रीका व तंजानिया के नागरिक हैं। नेपाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। भारतीय नागरिक के पते की जानकारी अभी नहीं हो सकी है।

काठमांडू त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह कतर एयरलाइंस से आ रहे यात्रियों द्वारा कोकीन के आने की सूचना पर नेपाल कस्टम व पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। जहाज लैंड होने के बाद हर यात्री की बारीकी से जांच की गई तो भारतीय नागरिक विजय सिंह, दक्षिण अफ्रीका के नागरिक शिरले गामा व तंजानिया के नागरिक गेर्तुदे लियोनार्डो के बैग में छुपा कर रखी गई कोकीन बरामद हुई । बरामद कुल कोकीन का वजन 2 किलो 966 ग्राम निकला। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब लगभग 9 करोड़ नेपाली मुद्रा आंकी गई है। प्रहरी औषधि नियंत्रित ब्यूरो एसपी जीवन श्रेष्ठ ने बताया कि कोकीन के साथ भारतीय समेत तीन विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया