Sambhal: Due to lack of electricity, villagers forced to live in darkness for 8 days are not getting justice

जनपद संभल विकासखंड बहजोई मैं बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर ग्रामीण काफी शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर सही रहा है एक तरफ भाजपा सरकार हर गांव में सौभाग्य योजना उज्जवला योजना जैसी स्कीम चला रही है दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाह रवैया को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि सारा सिस्टम करप्शन से भरा हुआ है।

आपको बताते चलें जनपद संभल के विकासखंड बहजोई के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधा पुर मै ट्रांसफार्मर 8 दिन से खराब पड़ा है जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ है यहां तक कि ग्राम प्रधान द्वारा 1912 पर बिजी शिकायत की थी लेकिन कोई न्याय नहीं मिला 8 दिन से ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन यापन करने को मजबूर है दूसरी ओर विद्युत उपकेंद्र बिसारू के अवर अभियंता का कहना है कि तुम कहीं भी शिकायत करो मेरे पास कोई ट्रांसफार्मर नहीं है ऐसा सोतेला पन आखिर यह ग्रामीणों के साथ क्यों कर रहे हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो और ग्रामीणों को सुचारू रूप से विद्युत मिल पाए देखते हैं कब तक इन ग्रामीणों के साथ न्याय हो पाएगा।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ मोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

By Monika

Proč vám tablety na čtení Toto plemeno psů rozumí až 5 nápadů na Proc Jsou Vaše Jahody Malé na Vinné, Není Odrůda Udržuje vás ve střehu a sledí ve vašem životě: 5
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini