बदायूं l आज दिनांक 18/8/2021 को अल्पसंख्यक युवा आवाज़ युव मंच संगठन के सयुंक्त तत्वाधान मे एक ज्ञापन अल्पसंख्यक युवा आवाज के जिला सचिव शाहरुख़ खान के नेतृत्व मे महामहिम राष्ट्रपति महोदय
भारत गणराज्य राष्ट्रपति भवन
नई दिल्ली के सम्बोधन मे श्री मान जिलाधिकारी महोदय जनपद बदायूं को लिखित श्री मान एसडीएम महोदय बदायूं सौपा गया जिसमे अल्पसंख्यक युवा आवाज के पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन के माध्यम को केंद्रित करते हुये मांग गई की एक बेहूदा अमन शांति न पसंद व्यक्ति पिंकी चौधरी के द्वारा खुद को सुर्खियों मे लाने के लिए नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले शब्दों का प्रयोग जानबूझ कर किया गया हैं जिसकी वजह से हमारे पुरे विश्व मे भारत अमन पसंद देश मे अमनो शांति भंग हों सकती है l
अल्पसंख्यक युवा आवाज़ के अध्यक्ष हामिद रसूल ने इस मौक़े पर कहा की आपसी सौहार्द मे नफ़रत ना फैले हमारा देश हिन्दू मुस्लिम एकता की तहज़ीब के लिए पुरे विश्व मे जाना पहचाना जाता है ऐसे लोगो की गिरी हुईं मानसिकता से हमारे देश की विश्व मे बदनामी होगी ऐसे नीच लोग लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह बयान देते हैं इस वजह से देश मे नफरते फैल रही है इन्ही लोगो की वजह से दुश्मन देश अवसर तलाशते हैं और हावी होने की कोशिश करते हैं पिंकी चौधरी जैसे लोगो के नापाक मंसूबो पर भारत सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाते हुये तत्काल प्रभाव से मुक़ददमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर मिसाल पेश की जानी चाहिए जिससे हर मज़हब के गुरुओ की इज़्ज़त शान हमारे देश बनी रहे और हम सबकी आपसी गंगा जमुनी तहज़ीब मे चार चाँद लगे।
इस मौके पर जिला मिडिया प्रभारी नाज़िम अंसारी ने कहा की यह वाक्य कई बार दोहराया जा चुका हैं महामहिम ज्ञापन के माध्य्म से इल्तिजा गुज़ारिश हैं की इस विषय पर सरकार को अलग से सख्त कानून मे संशोधन करने की जरूत हैं जो भी इबादत के रक्षकों धर्म गुरुओं पर बेगवारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करे उस पर त्वरित मुकदमा पंजीकृत हों और कम से कम उम्र कैद की सज़ा हों एवं तारीख मे एक मिसाल ऐसी भी होनी चाहिए की महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत के द्वारा नफ़रत फैलाने वालो के लिए एक ऐसी मिसाल ऐसी गवाही पेश की जाए जिससे ऐसे गलत और नापाक इरादे रखने वालों की रूह काँप जाये।
ज्ञापन देने वालो मे एड आतिफ आरफी डॉ शरीफ खान एड आशू कुरैशी एड मुहम्मद गासिम उर्फ कासिम एड हैदर एड जीशान शाहरुख खान आसिम खान ज़ैद खान शद्दु खान आफरीदी अंसारी नाज़िम अंसारी राजा वाल्मीकि हसनैन अंसारी आरिश गाज़ी कासिम अंसारी काशिफ मिर्ज़ा अब्दुलकादिर सलमानी आज़म हैदरी नदीम खान शाहबेज़ खान
नूरुल ताहिर अंसारी अनस अंसारी शाकिब फारूख आदि साथ रहे l