Due to planetary affliction, a woman jumped from a 3-storey building and committed suicide.

बिसौली : थाना वजीरगंज के क्षेत्र कस्बा सैदपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां मौहल्ला मिर्जापुर में एक महिला ने 3 मंजिला इमारत से कूद कर दी जान।बता महिला मौत बाद उसके 2 बच्चे अकेले बिन माँ के रह गए । जानकारी के मुताबिक सैदपुर में गृहकलेश को लेकर एक महिला ने तीन मंजिल से कूद है और मौके पर मौत हो गई।
महिला के तीन मंजिला से कूदने से मृत शरीर की हालत देखने लायक नहीं रही । लोगों का मानना है कि महिला ने आत्म हत्या ग्रह कलेश के कारण की लेकिन यह तो जॉच के बाद ही पता चलेगा कि महिला ने आत्म हत्या की या उसे तीन मंजिला से उसे गिराया गया है। मौके पर चेयरमैन और पति विकार अहमद पहुंच गए और 108 एंबुलेंस को बुलाया।इस घटना से परिवार और कस्बे में कोहराम मचा हुआ हैं

रिपोर्टर-कुलदीप प्रजापति

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini