संवाददाता – सौरभ गुप्ता सहसवान

सहसवान – कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी आज भी बरकरार तेजतर्रार विनीत चौधरी, व कांस्टेबल ललित कुमार, आखिरकार तीसरा विकेट गिरा ही दिया लगातार बल्लेबाजी से सटोरियों के अंदर हड़कंप मचा हुआ है आपको बताते चलें सट्टे की खाई बाड़ी करता हुआ एक सटोरिया चढ़ा पुलिस के हाथ बिसौली बस स्टैंड के आसपास एक सटोरिया सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने सटोरिए को रंगे हाथ पकड़ लिया और थाना कोतवाली ले गई पुलिस की इस कार्यशैली को देखकर ऐसा लगता है कि सट्टे पर पूरी तरह लगाम लगाने मैं समय नहीं लगेगा!

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini