Etah: Uttar Pradesh Minorities Commission chairman Ashfaq Saifi made a big statement
एटा में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने दिया बड़ा बयाँन, कहा काम बोलता है…फिर मीडिया के सवाल पर हड़बड़ाते हुए सभल कर बोले सबका साथ सबका विकास
जबकि ये समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नारा है कि काम बोलता है
दरअसल उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है मदरसा बोर्ड का फंड बढ़ाने और गरीब मुश्लिम बच्चियों की शादी का अनुदान और मुश्लिम छात्रों की तालीम की बेहतरी को लेकर जमकर प्रशंशा की हैं और प्रदेश सरकार की प्रशंशा करते हुए कहा कि न्याय सबको मिले, तुष्टिकरण किसी का ना हो
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मदरसों में उर्दू और कुरान की तालीम के बारे में कहा कि बियक्ति कुरान पढ़कर एक अच्छा इंसान तो बन सकता लेकिन अगर डॉक्टर इंजीनियर आईएएस और आईपीएस बनना है तो गणित,हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान पढ़ना जरूरी है, शिक्षा जरूरी है,जिससे शिक्षा बढ़ेगी तो हमारा मुल्क तरक्की करेगा साथ ही एटा में अशफाक सैफी ने जिले के सभी विधायकों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण की योजनाओं को लेकर बैठक और समीक्षा की.
रिपोर्ट-आर.बी. द्विवेदी एटा,09045501111, 07017400063