बदायूं। कोतवाली सहसवान पुलिस का दरोगा रामानंद गिरी एवं कांस्टेबल द्वारा ग्राम कुर्बानपुर से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो जिसका गाड़ी नंबर RJ 30 SH 8574 जो बीती रात्रि समय 9:00 बजे के करीब पकड़ कर लेकर आए साथ में एक अभियुक्त महबूब को लेकर आए मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक एवं फर्जी कागजों सहित गिरफ्तार किया गया महबूब को रात्रि में ही हल्का इंचार्ज ने ₹ 30000 लेकर छोड़ दिया। गाड़ी अभी भी कोतवाली सहसवान में खड़ी है जबकि तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा के सख्त निर्देश है की अगर कोई भी अवैध कारोबार में संलिप्त पाया जाए। उसे जेल भेज दिया जाए। बरहाल सहसवान कोतवाली का नजारा कुछ और ही नजर आता है हल्के के दरोगा कोतवाली तो पकड़ कर मुल्जिम को ले आते है। लेकिन वह थाना प्रभारी को इस बाबत कोई बात बताने को तैयार नहीं होते अगर गहराई से इस मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी हासिल की जाए तो हल्का इंचार्ज एवं कांस्टेबल की मिलीभगत उजागर हो जाएगी साथ ही साथ बीती रात्रि 9:00 बजे के बाद के कोतवाली सहसवान सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जाए मोटरसाइकिल एवं महबूब को देखा जा सकता है इसकी सांठगांठ ग्राम प्रधान द्वारा हल्का इंचार्ज एवं कांस्टेबल द्वारा आर्थिक समझौता करा कर रात के समय लगभग 10:30 के करीब छोड़ दिया गया।