July 22 “The Minister of State said that I will not take food until the corona is eradicated from the country.”

जब तक देश से कोरोना खत्म नहीं होगा”” में अन्न ग्रहण नहीं करूंगा ये हम कोई स्लोगन नही सुना रहे है जी हाँ ये उत्तरप्रदेश के एक राज्यमंत्री ने एटा में एक निजी कार्यक्रम आये तब भीष्म प्रतिज्ञा ली और तब यूपी के राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने ली शपथ और देश के पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्रनायक ही नहीं, बल्कि विश्व का नायक भी बताया। वही राज्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि मोदी ने ब्राजील को संजीवनी दी है और अमेरिका भी पीएम मोदी की नीतियों का कायल है,और दूसरी लहर के चलते हमारे मुख्यमंत्री ने लगातार प्रदेश के दौरे किए, जबकि वे खुद कोरोना से संक्रमित हो चुके थे उसके बाद भी उन्होंने ऑन लाइन वर्चुल मीटिंग कर जिले के सभी अधिकारियों से बराबर हाल चाल लेते रहे जिसकी प्रशंशा लोगों ने जमकर की।””
आपको बता दें ये पूरा मामला जनपद एटा के अलीगंज कस्बा में दिनेश गुप्ता चैयरमेन के आवास पर निजी दौरे पर आए यू.पी के नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता ने मीडिया से रूबरू होते हुए एक बड़ी शपथ ली जिसमे उन्होंने कहा कि””जब तक देश से कोरोना खत्म नहीं होगा”” तबतक में अन्न ग्रहण नहीं करूंगा तब ये उन्होंने भीष्म प्रतिज्ञा ली, और पीएम और सीएम योगी की जमकर तारीफ की। वही उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ लेने का दावा किया है, उन्होंने कहा, देश में जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती है तो वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। वही राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने देश मे आतंकवाद के नाश के लिए भी 5 बर्ष तक अन्न ग्रहण ना करने का प्रण लिया था और 5 बर्ष तक अन्न त्याग दिया था,आज उसी का नतीजा है कि देश में आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है और देश मे उस आतंकवाद की कमर टूट गई है। वही राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने पीएम मोदी और योगी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें राष्ट्रनायक ही नहीं, बल्कि विश्व का नायक भी बताया और मोदी ने ब्राजील ने माना कि मोदी ने ब्राजील और अमेरिका सहित अनेकों देशों को संजीवनी दी है, और अमेरिका भी पीएम मोदी की नीतियों का आज भी कायल है, और दूसरी लहर के चलते हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार प्रदेश के दौरे किए, जबकि वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए थे उन्होंने अपने जीवन की परवाह नहीं की और प्रदेश की जनता के प्राणों की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया।

वही महेश गुप्ता ने कहा, आज उन्हीं की तपस्या का फल है कि यूपी विकराल हो चुकी कोरोना की दूसरी लहर को संभाल पाया,कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए प्रदेश पूरी तरह से तैयार है और बच्चों के लिए अलग वार्ड तैयार किए गए हैं,सभी जरूरी मशीनरी लगा दी गई है।

राज्यमंत्री गुप्ता ने कहा, दूसरे देशों की तुलना में देखिए तो पीएम मोदी और सीएम योगी ने वैश्विक महामारी को पूरी तरह से कंट्रोल किया लेकिन अब तीसरी लहर की बात की जा रही है, इसके लिए पूरी तैयारियां चल रही हैं लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि तीसरी लहर हमारे भारत और उत्तर प्रदेश में आए ही नहीं, इसलिए मैंने भीष्म प्रतिज्ञा की है यह कोरोना नामक शत्रु मेरे प्यारे भारत से ही नही बल्कि पूरे विश्व से जब तक नष्ट नहीं हो जाएगा मैं तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा/कासगंज।

मोबाइल- 09045501111, 07017400063

By Monika