कुंवर गांव । थाना कुंवर गांव पर तैनात पीआरबी 112 गाड़ी नंबर 1294 पर तैनात सिपाही क्षेत्र के गांवो में पहुंचकर लोगों के यहां रिश्तेदारी निकाल कर चाय नाश्ता करते हैं जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है एक तरफ गांव में पंचायती चुनाव नजदीक आने के कारण गांव में राजनीतिक सियासत गर्मा रही है। जिसको लेकर गांव में झगड़े आदि भी होते रहते है।
मामला थाना क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर का जहां सोमवार शाम गांव का ही एक युवक शराब के नशे में चौराहे पर आ कर गाली गलौज कर रहा था। तभी किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना डायल 112 को दे दी जब मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस तभी शराब के नशे में युवक भागने में कामयाब रहा । जहां गांव चर्चा है। कि वही डायल 112 पर तैनात सिपाही गांव में मंगलवार सुबह शराव के नशे युवक के संरक्षण कर्ता के यहां गाड़ी खड़ी कर घर में चाय नाश्ता करते देखे गए ।जिसकी गांव में व्यापक चर्चा है लेकिन उधर पीआरबी पर तैनात सिपाही गांव में पहुंचकर रिश्तेदारी निकाल कर चाय नाश्ता कर रहे हैं जिससे गांव में भ्रमक स्थिति पैदा होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश की डायल 112 सेवा जनता में आक्रोश पैदा करना नहीं है। डायल 112 का कार्य इवेंट द्वारा कॉल पर पहुंचकर समस्या को निस्तारण करना है लेकिन किसी हद तक इन्हीं कारणों से पुलिस की छवि धूमल होती रहती है लेकिन फिर भी पुलिस मानने को तैयार नहीं है और गांव में पहुंच कर डायल 112 पुलिस जनता में भ्रमक स्थिति पैदा करने का काम कर रही है ।

इस संबंध में एसपी सिटी प्रवीण चौहान का कहना है कि इस तरह का कहीं मामला है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी