Sambhal: Abduction of minor boy girl revealed

संभल में अभी कुछ दिनों पूर्व मीडिया में प्रसारित 14 व 16 वर्ष के लड़के लड़की के अपहरण की जो सूचना प्रसारित हुई थी। उस पर जांच पड़ताल कराने पर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्रा ने अपहरण की प्रसारित खबर को झूठी करार करते हुए खंडन किया।
जाच पड़ताल के बाद उन्होने बताया कि दोनों नाबालिक बालक बालिका अपनी पूर्व सहमति से रोडवेज बस द्वारा कहीं गए है उनकी बरामदगी के लिए सर्विलांस तथा पुलिस टीम का गठन किया है जल्द ही दोनों की बरामदगी सम्भव हो सकेगी।

संभल से कपिल अग्रवाल ओ दिलीप सक्सेना के साथ अवनीत चौहान की रिपोर्ट

By Monika

Rychlý krabí salát: červenější než červené blesky Jak odstranit Výběr nejúrodnějších a nejchutnějších odrůd třešní: Elegantní jahodový dort
<