Due to non-receipt of borrowed money, the miscreants attacked the young man with a sharp vanke

शाहजहांपुर (निगोही):- थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम राघवापुर सिकंदरपुर के उमेश पुत्र प्रेमपाल उसी गांव के निवासी लालू पुत्र श्याम सिंह के किराने की दुकान से कुछ दिन पहले लगभग ₹60 का सामान उधार ले गए थे। जो दिनांक 13/07/021 समय करीब रात्रि 8:00 बजे को लालू पुत्र श्याम सिंह ने उमेश से अचानक उधारी के रुपए मांगे। उमेश पर रूपए ना होने के कारण उसने दो-तीन दिनों में देने के लिए कहा। रुपए ना मिलने के कारण लालू उमेश से गाली गलौज करने लगा। दोनों लोगों में गाली गलौज सुनते ही लालू पुत्र श्याम सिंह, मनोज पुत्र दुंद बहादुर, श्याम सिंह पुत्र होरीलाल ने उमेश पुत्र प्रेमपाल को लात-घूसो से मारा व धारदार वांके से हमला किया। गहरी चोट लगने के कारण उमेश तुरंत बेहोश हो गया। निगोही थाना प्रभारी ने मेडिकल टेस्ट के निर्देश देते हुए दबंगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया।

निगोही से सुरजीत वर्मा की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini