एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

गाड़ी में बुरी तरह फंसा चालक

बिनावर । बदायूं हाइवे पर लक्खा पेट्रोल पंप के पास जबरदस्त एक्सीडेंट एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत गाड़ी में बुरी तरह फंस गया । जिसकी वजह से मौके पर ही कैंटर (HR 55AF2174) ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मामला आज सुबह बिनावर थाना क्षेत्र के बदायूं बरेली हाइवे पर लक्खा पेट्रोल पंप के पास का है। एक अनाज से भरा खराब लोडेड ट्रक रोड पर खड़ा था। जिस का अगला पहिया निकला हुआ था। ट्रक के पीछे किसी भी तरह का इंडिकेटर या कोई अन्य सिग्नल नहीं था। बीच रोड पर खराब ट्रक के खड़े होने के कारण बदायूं की ओर से आ रहे कैंटर ड्राइवर कोहरे की वजह से नहीं पता चल सका। खड़े ट्रक में जा घुसा एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कैंटल ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फस गया स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन एक्सीडेंट काफी तीव्र था जिसस वह केविन में फस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । सुबह घना कोहरा होने के कारण हादसा हुआ हादसे की वजह से हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है और पुलिस ने रोड को डाइवर्ट करके यातायात चालू कराया।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini