
एसपी नगर मानुष पारीक ने बीट आरक्षियों की गोष्ठी कर दिए सख्त निर्देश
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और जनविश्वास बढ़ाने पर रहा विशेष बल
बरेली, 10 नवम्बर।
पुलिस अधीक्षक नगर आईपीएस मानुष पारीक ने आज अपने कार्यालय में नगर क्षेत्र के विभिन्न बीटों में तैनात आरक्षियों एवं मुख्य आरक्षियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण, जनता से संवाद बढ़ाना तथा पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना रहा।

एसपी नगर ने इस दौरान पुलिस कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए —
🔹 बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाना
प्रत्येक बीट आरक्षी को अपने क्षेत्र की जनता से नियमित संवाद स्थापित करने, समस्याओं का त्वरित समाधान करने और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
🔹 अपराध नियंत्रण पर विशेष फोकस
चोरी, नशा तस्करी, जुआ, सट्टा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
🔹 जनसंपर्क एवं विश्वास निर्माण
जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने हेतु संवेदनशील और संवादात्मक व्यवहार अपनाने, विशेषकर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं से नियमित सम्पर्क बनाए रखने पर बल दिया गया।
🔹 रात्रि गश्त और निगरानी
संवेदनशील स्थानों पर रात्रिकालीन गश्त को और सघन करने तथा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
🔹 अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा
सभी कार्मिकों को कर्तव्य के प्रति समर्पण, वर्दी की गरिमा और जनसेवा की भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
एसपी नगर मानुष पारीक ने कहा —
“प्रत्येक पुलिसकर्मी जनता का सच्चा सेवक बनकर कार्य करे। हमारा लक्ष्य बरेली को अपराधमुक्त और सुरक्षित शहर बनाना है।”
गौरतलब है कि आईपीएस मानुष पारीक ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही अपनी कार्यकुशलता, त्वरित निर्णय क्षमता और जनसंपर्क शैली से जनता व व्यापारियों के बीच विशेष स्थान बनाया है।
जहां अपराधियों व माफियाओं के खिलाफ उन्होंने सख्त रुख अपनाया है, वहीं आम नागरिकों के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार ने उन्हें जनप्रिय अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित किया है।