Oplus_131072

उझानी। कस्वा के मोहल्ला अहीर टोला निवासी अंकित चौहान एक अखाबर में पत्रकार हैँ जिन्होंने उझानी में रात दिन चल रहे अबैध खनन की खबर प्रमुखता से छाप दी थी जिसकी बजह से खनन कराने बाले सिपाही कादिर और उमेश नारज हो गये अंकित चौहान को फोन करके थाने आने को कहा कि कोतबाल साहब बुला रहे हैँ जब अंकित चौहान सिपाहियों के बुलाने पर थाने पहुंचे तो कोतबाल ने यह कहते हुए धमकाया कि यह खनन की खबर मत छापों नहीं तो झूठे मुकदमें में जेल जाओगे तभी पत्रकार अंकित चौहान थाने से चुपचाप चले वहीं खनन की खबर छपने पर पुलिस ने खनन करते दो ट्रेक्टर वह एक जे सी बी भी पकड़ ली जिसे सीज़ कर दिया गया ।
वहीं वृहस्पतिवार क्यो रात आठ बजे एक एक्सीडेंट की जानकारी करने पत्रकार अंकित चौहान कस्बे के बरी बाईपास पर गये थे जहाँ एक युवक घायल था जिसको डॉक्टर के यहाँ भेज दिया वहीं घायल के साथ आये राजा नामक युवक ने अंकित चौहान को गाली गलोच कर दिया जब विरोध किया तो राजा ने मारपीट कर दी जहाँ अपने बचाव में अंकीत चौहान ने भी अपने बचाव में भागने की कोशिश की तभी मौक़े पर सिपाही कादिर और उमेश पहुंच गये जो खनन की खबर छापने से नाराज थे जिन्होने अंकित चौहान को पकडकर थाने ले आये और बोले आज तेरी पत्रकारी निकाल देंगे तूने खनन की बहुत खबर छापी हैँ जहाँ थाने में लेकर पहुंचे तो कोतबाल ने अंकित चौहान का गला द्वाते हुए मुहूं पर थप्पड़ से मारपीट शुरु कर दी जिससे अंकित चौहान जमीन पर गिरा पड़े वहीं पास में खड़े दोनो सिपाहियों ने भी लात घूँसों से मारपीट कर घायल कर दिया और थाने की हवालात में डाल दिया और अंकित चौहान के खिलाफ दो फर्जी मुकदममें लिख दिये जब यह जानकारी पत्रकारों को हुई तो दर्जनों पत्रकार उझानी थाने पहुंच गये और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर अंकित चौहान को थाने से जमानत पर रिहा कराया उसके बाद दो दर्जन से अधिक पत्रकार अंकित चौहान के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे और मारपीट करने बाले राजा वह खनन कराने बाले सिपाही कादिर और उमेश के खिलाफ शिकायती पत्र के साथ मुलाक़ात कर सिपाहियों के खिलाफ कार्यबाही की मांग की है वहीं पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को सिपाहियों के खिलाफ जांच सी ओ उझानी से कराकर कार्यबाही का भरोसा दिलाया।
इस मौक़े पर पत्रकार संजीव पटेल प्रवेश राठौर सुमित मल्होत्रा मुकेश यादव,अतुल पटेल,उदय प्रताप,रंजीत गुप्ता,सुनील गुप्ता,तेजेंद्र सागर,अजीत शर्मा,जगत पाल,संदीप तोमर,
टिंकू सिंह,अवनी माहेश्वरी, समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

slot thailand