भिवाड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में मिली जीत पर शनिवार को कार्यकर्ताओं ने मनसा चौक पर जश्न मनाया, कार्यक्रम में प्रांत राज्य विश्वविद्यालय संयोजक हरेंद्र सिंह ने बताया कि डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, सचिव पद पर कुणाल चौधरी व संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने प्रचंड बहुमत के साथ शानदार जीत होने पर भारत माता व वंदे मातरम के उदघोषों के साथ आतिशबाजी करके मिठाई बांटी गई और एबीवीपी ने चार में से तीन पदों पर जीत दर्ज की। इस अवसर पर जिला संयोजक मेघा गुप्ता, नगर मंत्री अनूप यादव, सह मंत्री हर्षिता, मिर्ज़ा, पूनम, रितु, बी एम आर कॉलेज के इकाई अध्यक्ष विपिन, राजेश, रवि, अमन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
