खाली हाथो से होगी नोटो की बारिश

बदायूं। लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले हरियाणा के जिला यमुना नगर निवासी जादूगर अजूबा शहर में कमला पैलेस आनन्द हरि नर्सिंग होम के सामने, इन्द्रा चौक, बदायूँ में पहली बार अपना 40 सदस्यों और 4 ट्रक सामान लेकर अपने काफिले के साथ आ गये है। रंगारंग कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों को स्वच्छ गनोरंजन (पारिवारिक शो) दर्शको को मंत्र मुग्ध करने के लिए ।

प्राचीन भारत के 64 कलाओ में सर्वश्रेष्ठ कला जादू शो आपके शहरवासियों को सर चढ़कर बोलेगा । जादूगर अजूबा का कहना है कि धन कमाना ही हमारा मकसद नहीं है बल्कि आज के समय में हमारे देशवासी अधविश्वास में पड़े है क्योंकि अपने को लोग तांत्रिक

महात्मा बताकर भोले भाले लोगों को उगते हैं। इस अधविश्वास से बसे और आस-पास के लोगों को बचायें। में जादू के माध्यम से लोगो को जागरूक करना चाहता हूँ कि अंधविश्वास से बचे, क्योंकि जादू शो एक स्वच्छ मनोरंजन है पारिवारिक शी है। हर उम्र के लोग अपने पूरे परिवार के साथ जादू शो का आनन्द ले सकते है। अपने भारत देश का महान कला आज धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। इस धरोहर को बचाना है। जादूगर अजूबा ने

अपने प्रेस वार्ता की दिनांक 12.09.2025 को समय दोपहर 02 बजे को उस समय बता रहे थे कि भारत सरकार इस कला को राष्ट्रीय काला घोषित करके संरक्षित करे और इसे ललितकला की श्रेणी में रखा जाये। जादूगर ने कहा कि आज अपने हिन्दुस्तान के

जादूगरों को उगली पर गिना जा सकता है। जादू कला हमारे भारत वर्ष की महान थाती है और इसे बचाये रखना हम सबका पुनित कर्तव्य है। मैंने इस कला को बचाने के लिए अपना जीवन सौंप दिया है। जादूगर अजूबा ने कहा कि मैं अपने 2 धष्टे के शो के दौरान जो जादू (आईटम) पेश करता हूँ। उराने हमारा कोई न कोई संदेश रहता है जो में दर्शकों के सामने पेश करता हूं। जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप है। कन्या भ्रूण हत्या को हम सबको

मिलकर बचाना है। नशा खोरी नशा से बचे और आस-पारा के लोगों को बचाये, एक सुदर बनाये, सुंदर भारत का निर्माण करें। जादूगर अजूबा ने कहा कि अपने शो के दौरान 1. कांच के बक्शे के अन्दर पानी में जिंदा रहकर मौत को चैलेंज देना 2. आरा मशीन से लड़की के शरीर को दो टुकड़ा करना, ३. खाली हाथो से नोटो की बरसात करना 4 हजारों साल पुरानी मिश्र देश की मनी जिन्दा

होकर हवा मे गायब होना 5 पलक झपकते ही लड़की के पेट में भाला आर-पार कर देना, 8. आपने कभी नहीं देखा होगा कि नाचती हुई लड़की को खूवार गोरिल्ला बना देना बहुत सारा आईटम प्रस्तुत किया जाता है। आपके शहर बदायूँ कमला पैलेस में हमारा शो प्रतिदिन दो शो में चलेगा पहला शो 4 बजे से 6 बजे तक। सायं संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा । रविवार के दिन स्पेशल 3 शो समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक 4 बजे से 6 बजे तक व सायं 7 बजे से 9 बजे एक चलेगा। हमारा जादू शो दिनांक 12.09.2025 को सगय सांय 7 बजे मुख्य अतिथि माननीय महेश कंद गुप्ता जी नगर विधायक व विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार गुफा जी जिलाध्यक्ष भाजपा नगर बदायूँ के कर कमली द्वारा उद्धाटन किया आयेगा।

slot thailand