
बदायूं।भारतीय किसान यूनियन (असली) अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारीगण ने किसानों के मसीहा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ चरण सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। भारतीय किसान यूनियन (असली) के जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ चरण सिंह ने देश से जमींदारी प्रथा को समाप्त कराकर किसानों को भूमिधरी का अधिकार

दिलाया था। चौधरी साहब इमानदारी और सादगी की मिसाल रहे। किसान हित में कभी कोई समझौता नहीं किया । उन्होंने अपने राजनीतिक हितों के लिए कभी किसी कार्पोरेट जगत से चन्दा भी नहीं लिया । पार्टी के तमाम खर्च किसानों से मिले चन्दे से ही चलाए जाते थे

आज के राजनैतिक परिदृश्य में उनके जैसा कोई नहीं है इतिहास में उनके कार्यों की ढेरों मिसाल हैं । भारत का किसान सदैव उनका ॠणी रहेगा । इस अवसर पर केपीएस राठौर, प्रताप सिंह ,रजत परमानंद यादव, नवीन अंसारी, राजपाल सिंह,रामेंद्र सिंह यादव, हरीश पटेल, हरबंस पटेल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- भगवानदास






