बदायूं।भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने 9 अगस्त ट्रैक्टर रैली के लिए भ्रमण शुरू किया। शुक्रवार को दर्जन भर गांव का दौरा करके 9 अगस्त क्रांति को आगाज करने के लिए विश्व व्यापार संगठन से किसानों को जोड़कर खेती-बाड़ी पेशा से अलग- करने की नीति के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशभर में 9 अगस्त के लिए जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन होगा।आज जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार व मॉडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना सहसवान ब्लाक अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव द्वारा दर्जनों गांव का दौरा करके रणनीति तैयार की जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने सभी तहसील अध्यक्षों के लिए 25 ट्रैक्टर निर्धारित किए हैं। उन्होंने कहा हर तहसील से 25 ट्रैक्टर चाहिए इसके लिए ब्लॉक अध्यक्ष अपने ब्लॉक से सात ट्रैक्टर हर हाल में लाना सुनिश्चित करे।
मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा यह किसानों की रोजी-रोटी की लड़ाई है इस जंग के लिए पूरे देश के लोग एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं इसलिए ट्रैक्टर रैली ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने-क्षेत्र में घूम कर ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर लाना सुनिश्चित करें। मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 9 अगस्त के लिए क्रांति का बिगुल फूंका जाए जबसे देश आजाद हुआ अब तक किसानों के लिए जिस तरह केंद्र सरकार विश्व व्यापार संगठन के हाथों गिरवी रखने का काम केंद्र सरकार कर रही है उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। देश भर का किसान ट्रैक्टर रैली करेगा इसके लिए जिले भर के पदाधिकारी भी जुट जाए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिस तरह एमएनपी की जंग जारी रहेंगी। हम हर हाल में एमएसपी ले कर रहेंगे उन्होंने कहा आज सिरसौली अल्लापुर होगी अब्दुल्लागंज गुनौरा वाजिदपुर नौशेरा सिरसा दबरई धमाई आदि दर्जन भर गांव में पंचायत करके ट्रैक्टर रैली सफल बनाने के लिए दौड़ा किया गया। इस अवसर पर भीमसेन, वीरेंद्र पाली ,इरफान अली, बाबू सैफी, पूरन पाली, रणवीर सिंह यादव, भूरे यादव, भीमसेन राजपूत,शीशपाल सिंह, छोटू, कालीचरण,तेजपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

slot thailand