थाना अलापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जगत सुनील कुमार गुप्ता की आढत के अज्ञात बाहन की टक्कर लगने से यूवक की हुई मौत युवक अपने बहन के घर आया था और अपने घर वापस जा रहा युवक पैदल जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक शिव सिंह पुत्र पूरनसिंह
ग्राम नौसाना थाना विनावर का बताया जा रहा है पुलिस को सूचना दी गई है
