बरेली में विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास विधि 2025 पर कार्यशाला

बरेली। बरेली विकास प्रखंड द्वारा उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास विधि 2025 तथा आदर्श जॉइनिंग रेगुलेशन 2025 के संबंध में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरेली मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल शामिल होंगी।

कार्यशाला का आयोजन 7 अगस्त 2025 को शाम 3:00 बजे से आईएम हॉल में किया जाएगा।

बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकानंदन ए ने जानकारी देते हुए बताया कि नए प्लान और ज़ोनिंग से जुड़े जो प्रावधान और योजनाएँ बनाई गई हैं, वे आम जनता के हित में हैं। इनके बारे में जागरूकता फैलाने और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

इस मौके पर भवन निर्माण मानकों, ज़ोनिंग नियमों और शहर के समुचित विकास से जुड़े प्रावधानों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रतिभागियों को सवाल-जवाब के माध्यम से शंकाओं का समाधान करने का अवसर भी मिलेगा।

slot thailand