बदायूं जिले के कछला क्षेत्र के दर्जनों गांव खजररा , सरौता चौरसिया पलिया पुख्ता सराय व नानाखेड़ा पुख्ता रमनगला जैसे गांव बाढ़ की चपेट में आते नजर आ रहे हैं

हम आपको बताते चलें ग्राम नानाखेड़ा मैं बाढ़ का पानी सड़कों पर उतरकर गांव में घुसने लगा है यह सुनकर मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की ग्रामीणो ने कहा हम अपने-अपने घरों से सभी सामानों को सुरक्षित जगह पर

पहुंचा रहे हैं ग्राम नानाखेड़ा के मैंन रोड पर लगातार 2 से 3 फुट पानी सड़क पर उतर रहा है पानी की तेज रफ्तार देखकर गांव के लोग परेशान नजर आ रहे हैं लोगों ने बताया जंगल में सैकड़ो बीघा फसल

बाढ़ के पानी से नष्ट हो गई जिसमें तिल धान गान्ना मिर्च आदि जैसी फसल शामिल थी बाढ़ का पानी ठंडा और तेज रफ्तार से जिससे पशुओं के लिए बस चारा आदि जैसी सामग्री पानी से बर्बाद हो चुकी है व गांव में दहशत

का माहौल बना हुआ है गांव के किनारे रहने वाले ग्रामीणों के घर में पानी घुसने से बुरा हाल है लोगों ने बताया की रात शनिवार 10:00 बजे कछला से भदरोल जाने वाले रोड नानाखेड़ा पर पानी ने सड़क पर उतरना

शुरू कर दिया था जिसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है इसी प्रकार से पानी की रफ्तार तेजी पकड़ी रही तो गांव नानाखेड़ा के दर्जनों घर डूब सकते हैं

रिपोर्ट – शिव प्रताप कादरचौक