Three smugglers arrested with 68 grams of smack

मीरगंज बरेली ।थाना पुलिस ने चेकिंग कस्बे से तीन युवको को 68 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना के कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक अनिल कुमार हेड कांस्टेबिल देवेन्द्र सिंह,सिपाही प्यारे खान,चमन राणा व राहुल कुमार ने कस्बा के हुरहुरी रोड स्थित बिस्मिल्ला धर्म कांटे पास से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 68 ग्राम स्मेक के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमें जीशान के पास से 52 ग्राम,मो अंसार के पास से 08 ग्राम और मो सारिक के पास से 08 ग्राम स्मेक बरामद होना दिखायी गयी है पुलिस ने तीनो के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा है ।

मीरगंज से नंदकिशोर की रिपोर्ट

By Monika

slot thailand