The vaccine became responsible for the death of a 45-year-old woman… know how?

थाना मारहरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव न्योलीपुर (नोजरपुर ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो हुई। दरअसल बता दे आपको 4 दिन पहले लगी वैक्सीन से 45 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ने परपरिजनों द्वारा महिला को गंभीर हालत में भर्ती करवाया ,जिसके चलते इलाज के दौरान महिला की मौत हो हुई। मृतक महिला का नाम अल्पना देवी पत्नी मेघसिंह निवासी न्योलीपुर (नोजरपुर) बताया जा रहा है। साथ ही बता दे आपको महिला ने गांव में 4 दिन पहले वैक्सीन लगवाई थी, वक्सीनेशन होने के बाद 4 दिन से लगातार बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था।

रिपोर्ट – आर.बी. द्विवेदी एटा

By Monika

Přesný čas vaření třešňových Jak rozmrazit maso za hodinu:
slot thailand