The UP government is giving ration to the poor but the socialist leaders who are making a mess in giving ration

मोदी सरकार योगी सरकार गरीबों को दे रही है राशन लेकिन मुरादाबाद के समाजवादी नेता विकास दिवाकर जो कि राशन डीलर है राशन कम देता है और लोगो को राशन कार्ड कैंसिल करने की धमकी और मारपीट करता है मुरादाबाद के गौरव गुप्ता के साथ की मारपीट।

जनपद मुरादाबाद के वार्ड 7 मानसरोवर नवीन नगर में राशन सस्ते गल्ले की दुकान है जोकि समाजवादी पार्टी का नेता विकास दिवाकर की है उससे राशन लेने जो भी लोग जाते हैं उनको 2 किलो राशन कम देता है मोदी सरकार योगी सरकार को गालियां बकता है और पब्लिक को उकसाने का काम करता है ऐसा ही वाकया गौरव गुप्ता के साथ हुआ उन्होंने कम राशन की शिकायत की तो विकास दिवाकर ने उनसे अपने साथियों के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत 112 नंबर पर गौरव गुप्ता ने की पुलिस के द्वारा गौरव गुप्ता की डॉक्टरी कराई गई जिसमें और पुलिस विकास दिवाकर को सिविल लाइन थाने ले जाया गया पिछले महीने गौरव गुप्ता की मम्मी से भी हाथ छुआ और धक्का दिया था जिसकी जानकारी गौरव की पत्नी नेहा गुप्ता ने एसपी सिटी महोदय और डीएम साहब के फोन नंबर पर और सीओ सिविल लाइन के फोन नंबर पर एवं चौकी इंचार्ज राम गंगा विहार को भी कराई लेकिन परिवार वाले इस कार्रवाई से खुश नहीं है क्योंकि विकास दिवाकर पुलिस के सामने थाने में ही उनको मारने की धमकी दे रहा था कह रहा था मैं थाने से छूट जाऊंगा तो छोडूंगा नहीं जिसमें परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है ।

मुरादाबाद से कपिल अग्रवाल के साथ अवनीत चौहान की रिपोर्ट

By Monika

आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो एक बच्चे के प्यार और एक पक्: हम एक अजीब ए जेंटलमैन टू हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं
slot thailand