
गरीब के अमरूद हाईवे पर बिखरे
इंसानियत को शर्मसार करने का मामला
कुंवर गांव ।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बरेली बदायूं हाईवे स्थित वैलगा फैक्ट्री के पास एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला समाने आया है जहां एक सिपाही अमरुद विक्रेता के ठेले में टक्कर मारता है

और गालियां देकर चला जाता है ।अमरूद विक्रेता वृद्ध रहीस अहमद निवासी खेड़ा सोमवार सुबह लगभग 11 बजे अपने घर से ठेले पर अमरुद लेकर निकले थे जहां वैलगा फैक्ट्री के पास एक सिपाही ने पीछे से ठेले में

टक्कर मार दी और गालियां देकर चला गया ।सभी अमरुद सड़क पर बिखर गए सड़क से अमरुद बटोरते हुए इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में अमरुद विक्रेता

ने बताया कि वह अपने ठेले पर अमरुद लाद कर ले जा रहे थे कि खेड़ा नवादा की ओर से आ रहे बाइक सवार पुलिस कर्मी ने उनके ठेले में टक्कर मार दी जिससे वह भी सडक पर गिर गये और उनके अमरूद हाईवे पर

गिरने काफ़ी नुक़सान हो गया उन्होंने वताया है जब उन्होंने पुलिस वाले से रुकने को कहा तो वह उल्टा गालियां देता हुआ मौके से चला गया गरीब विक्रेता का सड़क पर अमरुद बीनते हुए एक इंसानियत को शर्मसार करने का मामला है ।






