
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर की बैठक, कहा— भव्यता और गरिमा से मनाया जाए पर्व
बरेली, 31 जुलाई 2025
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और आयोजन को भव्य व गरिमामय बनाने पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि— “यह पर्व उन स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है, जिनके बलिदान से हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम नई पीढ़ी को भी इन बलिदानों की जानकारी दें और उनमें देशभक्ति का संचार करें।”
🕗 8 बजे होगा ध्वजारोहण
उन्होंने निर्देश दिए कि 15 अगस्त की सुबह 8:00 बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ-साथ स्कूली बच्चों की प्रभात फेरियाँ भी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली जाएंगी।

🎯 सभी अधिकारी निभाएं अपनी ज़िम्मेदारी
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यक्रम तय रूपरेखा के अनुसार सम्पन्न किए जाएं और जिन अधिकारियों को जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएं।

🔒 सुरक्षा और सम्मान का विशेष ध्यान
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि “तिरंगे का फहराव पूरी गरिमा, प्रोटोकॉल और सम्मान के साथ किया जाए।”
वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश कुमार मिश्रा ने आश्वस्त किया कि “सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी और जिन आयोजनों में पुलिस की प्रत्यक्ष भूमिका होगी, उन्हें व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा।”

👥 ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में निम्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे:
- अपर जिलाधिकारी प्रशासन – पूर्णिमा सिंह
- अपर जिलाधिकारी नगर – सौरभ दुबे
- नगर मजिस्ट्रेट – अलंकार अग्निहोत्री
- पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) – मुकेश कुमार मिश्रा
- अन्य विभागीय अधिकारी व जनपद के सम्मानित नागरिकगण