बदायूं। थाना हजरतपुर कस्बे में शनिवार सुबह गैस रिफिलिंग के दौरान एक ईको कार में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने वह मुश्किल आग बुझाई गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी।
बताया जा रहा है कि चितरी निवासी झब्बू लाल अपनी इको कार में गैस भरवाने के लिए हजरतपुर स्टैंड पहुंचे थे। गैस भरते समय अचानक कार में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कस्बे में कई स्थानों पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी। पुलिस घटना की जांच कर रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में कई जगह गैस की रिफिलिंग हो रही है जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।