टीबी रोगियों की छह लाख 70 हजार की गई स्क्रीनिंग

बदायूँ।राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान का निरीक्षण ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विनेश कुमार व ज़िला कार्यक्रम समन्वयक आसिफ रज़ा व डीपीपीएमसी संदीप राजपूत ने किया। ज़िला क्षय रोग अधिकारी ने बताया की घर-घर जाकर टीमें लोगों से पूछ रही हैं कि यदि उन्हें दो हफ्तों से ज़्यादा खांसी, बलगम, बुखार, सीने में दर्द या लगातार वज़न में गिरावट,रात को सोते समय पसीना आना,शरीर के किसी अंग में गांठ का होना आदि के लक्षण हैं तो वह तुरंत जांच कराएं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी की स्क्रीनिंग कर रही हैं अब तक जनपद में छह लाख 70 हजार की आबादी की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 1761 टीबी रोगियों की जांच कराई गई जिसमें से 103 टीबी के रोगी पाए जा चुके हैं इनमें से 101 टीबी रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है बाकी दो रोगियों का उपचार कल तक प्रारंभ कर दिया जाएगा ज़िला कार्यक्रम समन्वयक आसिफ रज़ा ने बताया कि टीबी के सभी मरीजों को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार खाने के लिए प्रत्येक माह निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पांच सौ रुपए प्रति माह भी रोगियों के खाते में भेजे जाते हैं।
संदीप राजपूत डीपीपीएमसी ने बताया कि जनता में टीबी के प्रति जागरूकता लाने के लिए घर-घर पैंपलेंट बांटे जा रहे हैं और उनकी टीम घरों के गेट पर टीबी संबंधित जागरूकता का स्टीकर भी चिपका रही है टीबी से संबंधित जानकारी भी गांव के मंदिरों और मस्जिदों से ऐलान करवा कर भी दी जा रही है।

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand