आज दिनांक 21 सितम्बर 2025, दिन रविवार को श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर हॉस्पिटल, गाज़ियाबाद की क्लिनिकल टीम द्वारा जिला बदायूँ स्थित परेड ग्राउंड में कैंसर जागरूकता अभियान एवं नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस विशेष शिविर में आरटीसी के विभिन्न ज़िलों — हापुड़, मुज़फ्फरनगर, मुरादाबाद, बागपत, बुलंदशहर आदि से आए लगभग 500 आरक्षियों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों व विशेषज्ञों द्वारा आरक्षियों को कैंसर की रोकथाम, जोखिम कारक, शुरुआती लक्षण व उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

🔹 मुख्य आकर्षण एवं उपलब्ध नि:शुल्क सुविधाएँ
कैंसर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं स्क्रीनिंग
बी.पी., शुगर एवं रक्त की जाँच
नि:शुल्क दवाओं का वितरण
इंटरनेशनल फिजियो एवं फिटनेस कोच द्वारा स्वास्थ्य व फिटनेस परामर्श
नर्सिंग स्टाफ एवं लैब टेक्नीशियन द्वारा सहयोगी सेवाएँ थी।

शिविर का संयोजन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, श्री शिव प्रताप एवं एसएसपी कार्यालय में कार्यरत श्री मोनू सरोहा की धर्मपत्नी श्रीमती अंजलि भारद्वाज (क्वालिटी मैनेजर, श्री जगन्नाथ कैंसर हॉस्पिटल) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे
एसपी बदायूँ श्री राजनीश कुमार जी
सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार जी
🚩 विशेष उपस्थिति
क्लिनिकल टीम:
डॉ. बृजु पाल (सीनियर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट एवं निदेशक क्लिनिकल सर्विसेज)
डॉ. रेशु, डॉ. वैभव
सुश्री अंशु (नर्सिंग स्टाफ), श्री गुलफाम (नर्सिंग स्टाफ), श्री विकास (लैब टेक्नीशियन), श्री रजनीश फिजियोथैरेपिस्ट , सहयोगी स्टाफ, श्री प्रदीप, श्री अजय कुमार, श्री दीपक, श्रीमति सुधा जी थे।

पुलिस प्रशासन से: आरआई इंदरजीत सिंह
आरटीसी सहायक प्रभारी एसआई दिनेश कुमार
मेजर यतेन्द्र सिंह यादव, इंस्पेक्टर राजेन्द्र पुंडीर
पेंशन बाबू मोनू सरोहा, श्री संजीव सिंह एवं श्री शिव प्रताप ने उपयुक्त सुविधाएं मुहैया कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम के दौरान सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार ने कैंसर के मुख्य कारणों एवं रोकथाम संबंधी आवश्यक जानकारी साझा की। वहीं, डॉ. बृजु पाल ने कैंसर जागरूकता पत्रिका भेंट कर सीओ उझानी का सम्मान किया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों ने कैंप की व्यवस्था की खूब प्रशंसा की।
आरक्षियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, चिकित्सकों से अनेक सवाल पूछे तथा परामर्श व सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा प्रकट की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैंसर की भयावहता को देखते हुए कैंसर के प्रति जागरूक करना और समय पर स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच करते हुए विश्व में घातक दूसरा मौत का सबसे बड़े कारण कैंसर से खुद को बचाए रखने के लिए प्रेरित करना था।