सी सी टी वी कैमरा,इनवर्टर बैटरा,पंखा,साउंड सिस्टम सहित उपयोगी सामान निकाल ले गए चोर।

प्रधानाध्यापिका ने कानूनी कार्यवाही की मांग की।
सहसवान=परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खंदक में चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित जरूरी सामान चोरी कर लिया।स्कूल प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

दिल्ली हाइवे किनारे खंदक गांव पर स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल में स्कूल के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कमरों के ताले तोड़ दिए और स्मार्ट क्लास की कक्षाओं में रखे इनवर्टर, बैटरा, सीसीटीवी कैमरे,पंखा, और साउंड सिस्टम सहित

उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकाल ले गए।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी देवी ने बताया कि सुबह को जब विद्यालय आए तो सभी ताले टूटे हुए थे और स्कूल खुला पड़ा देखकर चौंक गए।अंदर देखा तो कार्यालय और सभी स्मार्ट क्लास की कक्षाओं के ताले टूटे पड़े और सामान गायब था।

शिक्षकों ने बताया कि विगत वर्ष भी इसी प्रकार ताले तोड़कर चोरी हुई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।विगत तीन वर्षों से लगातार तीसरी बार चोरी हुई है।हर बार सी सी टी वी कैमरा में एक चोर का चेहरा सामने आ जाता है जोकि इस बार भी यही हुआ है।

प्रधानाध्यापिका ने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को सूचना दी।जिस पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
इधर परिषदीय स्कूलों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से शिक्षकों में रोष व्याप्त है।शिक्षकों ने कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Złota skórka marzeń: jak ziemniaki zmieniają się w arcydzieło Tajemnica hodowcy: Domowy sok AMCU rozpoczęła Nie Olivier i nie Zapomnij o kurzu Jak dzielić cebulki kwiatowe przed zimą, aby osiągnąć Czy warto martwić się, Złota zasada doskonałego
slot thailand