यादव समाज भिवाड़ी द्वारा आयोजित “श्री कृष्ण जन्मोत्सव, मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” 10 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा

समाज के अध्यक्ष सत्यवीर यादव एवं महासचिव सुभाष यादव ने बताया कार्यक्रम के दौरान अध्यात्म गुरु बहन पुष्पा शास्त्री (अंतरराष्ट्रीय वक्ता) एवं स्वामी समर्पणानंद (आश्रम दड़ौली), मुख्य अतिथि भूपेंद्र यादव, (सांसद अलवर एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री), अध्यक्षता, महंत बालक नाथ, (विधायक तिजारा), अति विशिष्ट सम्मानित अतिथियों में समाज के क्षेत्रीय वर्तमान विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व जिला प्रमुख, सभी पूर्व विधायक एवं अन्य समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

मुख्य वक्ता के तौर पर प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र यादव, पूर्व महानिदेशक, भारत सरकार), जगरूप यादव, (पूर्व जिलाधीश, जयपुर), सुमित यादव, (भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी) एवं नेहा यादव, (भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी) शामिल होंगे।

सरकारी विभागों में समाज के युवक- युवतियों द्वारा (उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा) IAS, IPS, RJS, CJS, UPSC, RPSC, NEET, RAS, NDA, CDS, CLAT, IIT, IIM, NET (JRF) एवं अन्य सभी सरकारी विभागों में चयनित अधिकारियों, जिला, राज्य एवँ राष्ट्रीय स्तर के खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को पधारे हुए अतिथियों द्वारा “यदुवंशी गौरव” स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

सरकारी एवं सभी निजी विद्यालयों के RBSE बोर्ड एवं HBSE बोर्ड में कक्षा 10वीं व 12वीं में 85% व इससे अधिक अंको से उत्तीर्ण हुए बच्चों को तथा CBSE बोर्ड से कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% व इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को “शिक्षा गौरव” प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

सरकारी विभाग में चयनित अधिकारियों या प्रतिभावान बच्चों के नाम एवं डॉक्यूमेंट उपलब्ध करावाने के लिए आप निम्न व्हाट्सएप नंबरों पर सूचित कर सकते है :-
अध्यक्ष सत्यवीर यादव 9414013178,
महासचिव सुभाष यादव 9680853000
कोषाध्यक्ष कमलेश यादव 9887533439

सरकारी विभागों में चयनित अधिकारियों व खेल विभाग एवं अन्य किसी भी क्षेत्र में चयनित अधिकारियों एवं पदक विजेता खिलाड़ियों की जानकारी देने हेतु संपर्क इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं:-
पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव 9309333035
उद्योगपति अजीत यादव 9414012888
उद्योगपति विजय यादव 9983337802

बच्चों के दस्तावेज जमा करते समय एक पासपोर्ट साइज फोटो, उत्तीर्ण होने की मार्कशीट की फोटो कॉपी जरूर जमा कराएं। फोटो कॉपी के पीछे की तरफ घर का पता एवं अभिभावक के फोन नंबर जरूर लिखे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot thailand