कादरचौक। आज दिनांक 26 जुलाई दिन शनिवार को विकासखंड कादरचौक समस्त कावड़िया कादरचौक से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हरिद्वार से पटना करेंगे पद यात्रा 25 घंटे में डाक कावड़ पटना देवकली मंदिर पर

चढ़ाएंगे विपिन ठाकुर ने बताया हमारी यह पांचवीं डाक कावड़ जा रही है हरिद्वार से पटना देवकली मन्दिर जलाभिषेक पाँचवी डॉक कावड़ यात्रा समयः – 25 घण्टा 25 मिनट इस मौके पर श्याम सुंदर उपाध्याय पूर्व ब्लाक

प्रमुख कौशल कुमार कादरचौक ग्राम प्रधान दिनेश कुमार उर्फ धारा भैया महेश चंद्र शाक्य जिला पंचायत सदस्य कादरचौक विपिन ठाकुर दीपक सक्सेना अजय गुप्ता महेंद्र पाल कश्यप कादरचौक के लोगों ने बताया

हर साल हम सावन के महीना में हरिद्वार से पटना देवकली मंदिर डाक कावड़ को चढ़ाते हैं यह हमारी 5 पांचवी डाक कावड़ है 25 घंटे में मंदिर पर चढ़ा देंगे लाकर इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






