वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर #MissionShakti5 के अन्तर्गत पुलिस लाइन ग्राउण्ड बदायूँ में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण,समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी,प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्म0गण तथा पुलिस परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में कुल 35000 दीप जलाकर दीपोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड बदायूँ में दीपोत्सव व दीपावली मेले का किया गया भव्य आयोजन तथा 35,000 दीपो से रोशन हुआ पुलिस ग्राउंड ।

दीपोत्सव पर्व 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन बदायूँ में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश कठेरिया तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार,क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बिसौली श्री सुनील कुमार, पुलिस

उपाधीक्षक प्रशिक्षु श्री गौरव उपाध्याय व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण एवं पुलिस परिवार के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । पी0एम0एस0 के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के अवसर पर रंगोली बनाने वाली टीम, पी0एम0एस0 के विद्यार्थियों, दीपक प्रज्वलित करने वाली टीम व प्रतिसार निरीक्षक मय सहयोगी टीम को 5000-5000/- रूपये एवं स्पोर्टस टीम को 2000/- रूपये के नगद

पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। सभी ने दीपोत्सव के इस आनंदमय आयोजन में सहभागिता करते हुए एकता, सौहार्द एवं उत्सव की भावना को साझा किया । तथा पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। दीपोत्सव ने पुलिस परिवार में एकता, सौहार्द व सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। अधिकारियों ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा —“यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।”