
सम्पूर्णता अभियान – सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ
जनपद बरेली में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी देवयानी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने जिला पंचायत अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक प्रमुख का अभिनंदन किया गया।

जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि नीति आयोग के अंतर्गत विकास खंड फतेहगंज (प०) एवं दमखोदा ने सम्पूर्णता अभियान (जुलाई–सितम्बर 2024) के दौरान कुल 06 इंडिकेटर्स में से 03 इंडिकेटर्स (02 स्वास्थ्य विभाग एवं 01 कृषि विभाग) में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है। विशेष रूप से कृषि विभाग के मृदा परीक्षण इंडिकेटर में नीति आयोग के तीनों विकास खंड – फतेहगंज (प०), दमखोदा एवं बहेड़ी – ने शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की।

इन्हीं उपलब्धियों के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के जनपद स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स (एसएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं टीसी – मृदा परीक्षण) को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त सभी पाँचों ब्लॉकों के सीएम फेलोज़ को भी शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सीडीओ देवयानी ने कहा –
“इस उपलब्धि पर जनपद बरेली को गर्व है। भविष्य में सभी इंडिकेटर्स में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दुगुने प्रयास किए जाएंगे।”
आकांक्षा हाट का शुभारंभ
समारोह के उपरांत आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया गया, जो दिनांक 22 से 27 अगस्त 2025 तक विकास भवन परिसर में आयोजित होगा मुख्य विकास अधिकारी ने स्टॉलों का अवलोकन किया और उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को स्थानीय उत्पादों की खरीदारी हेतु प्रेरित किया तथा हस्ताक्षर स्टॉल पर हस्ताक्षर भी किए।

आकांक्षा हाट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेक-अप कैंप भी लगाया गया, जहाँ भारी संख्या में नागरिकों ने स्वास्थ्य कराया परीक्षण।