सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमनपुरा में 11000 की लाइन के पास खंबे पर उतर रहा करंट ने कररु चमरपुरा की भैंस को चपेट में ले लिया और मौके पर मौत हो गई जिसकी जानकारी एसडीओ हाइडिल एवं जेई को फोन मिलाया जिन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि विद्युत विभाग वाले उपभोक्ताओं के फोन रिसीव नहीं करते यह आम बात है। लगातार देखने को भी मिलता है। घटना घटित हो जाती है। जिसकी सूचना कोई भी उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों का नंबर लगाता है ।तो वह नंबर उठाने से आनाकानी करते हैं।जिसके वजह से विद्युत सप्लाई भी सुचारू रहती है‌ और इससे कोई भी बड़ी घटना हो सकती है‌। जो सहसवान वासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अब देखना है। अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं।

slot thailand