सहसवान। नगर के शाहबाजपुर निवासी रोहित महेश्वरी का बाजार विल्सन गंज स्थित चौराहे पर किराना थोक व्यापारी की दुकान है जिनका पुत्र आरकेपीएस पब्लिक स्कूल मुजरिया पर कक्षा 8 में अध्ययनरत था लेकिन वंश महेश्वरी की 3 दिन पहले तबीयत खराब हो गई जिसकी प्लेटलेट्स गिरती चली गई परिवार जन छात्र को लेकर दिल्ली के हॉस्पिटल में लेकर गए यहां पर भी उसका प्लेटलेट्स गिरने का सिलसिला जारी राहा परिवार जन को डॉक्टरों ने सूचना दी कि आपके पुत्र का निधन हो गया समाचार सुनते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया उनके परिवार जन सहसवान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए और छात्र को लेकर सहसवान के लिए रवाना हो गए रोहित महेश्वरी के घर पर शुभचिंतकों का आना जाना शुरू हो गया और परिवार जनों को दिलासा दिखाते हुए नजर आए। *तहसील संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान ।*

slot thailand