Saharanpur ; Annual festival of Khatu Shyam Baba held in Saharanpur, bhajan singers from outside tied the knot

आज सहारनपुर में श्याम सलोने परिवार द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिक उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में सभी बाबा के भक्तों ने अपना योगदान दिया ।
जयपुर से आये हुए भजन गायक श्री गिरिराज जी ,सनी श्याम प्रेमी और अंकित जी ने अपने भजनों से बाबा का गुणगान किया । भजनों को सुनकर बाबा के सभी भक्त खुशी में नाचने लगे।
जब हमारे संवाददाता ने भजन गायक सनी श्याम प्रेमी से बात की तो उन्होंने बताया कि सहारनपुर के श्याम सलोने परिवार द्वारा उन्हें बाबा का गुणगान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले भी वह यहाँ आते रहते है और यहाँ बाबा के भक्तों की संख्या हज़ारों से लाखों में हो गयी है । यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री विकास गर्ग द्वारा किया गया व अनिल गोयल ,विकास जी आमेटा से ,विनोद जी, मनोज जी व अन्य श्याम सलोने परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा.

सहारनपुर से कपिल अग्रवाल और ग्रीश यादव के साथ सुमित कुमार की रिपोर्ट

By Monika

Όλοι βλέπουν Μόνο μια ιδιοφυΐα Ένας προκλητικός Γρήγορο τεστ IQ: μόνο λίγοι θα 2025/10/06: Ένα τεστ έξυπνάδας - Μαντέψτε ποιος πνί Βρείτε 3 διαφορές σε μια εικόνα: Πρέπει να βρείτε ένα μεγάλο λάθος σε μι -
slot thailand