बिनावर: थाना बिनावर क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी थी कि बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधरेगी, मगर अभी तक ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। विद्युत उपकेंद्र बिनावर से सटे ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या विकराल रूप लेती जा रही।


जहां एक ओर उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, वहीं विभाग भी इस समस्या का समाधान करने में फेल साबित हो रहा। स्थिति यह है कि आपूर्ति तो की जा रही, लेकिन उसका पूरा लाभ उन्हें नहीं मिल रहा।
बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटर चल पाता है और पंखा भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहा। उन्हें मोबाइल तक चार्ज करने में दिक्कत हो रही। इससे

उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही। जनपद बदायूं क्षेत्र के नदौलिया, रफियाबाद, अचिन्दपुर, शकूरपुर, सेमर मई, बिलहैत, सिकरौड़ी, मुल्लापुर, तिसंगा, नौसाना, कुन्डरा, कोहनी, बलीमगंज, ब्यौर, मरुआ, औरंगाबाद- माफी, कान्हा नगला समेत दर्जनों गांव में लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।


वहीं बिनावर विद्युत उपकेंद्र के सटे बिलहैत ग्राम पंचायत के मजरा नदौलिया गांव के लोग भी कम वोल्टेज आने की समस्या से परेशान हैं। नदौलिया के मास्टर जयसिंह यादव, रविंद्र पाल यादव, सुनील यादव, सुरेश यादव, शिवभान सिंह कोटेदार, विकास पाठक, अफीसर अली, बिलाल कहना है कि लो वोल्टेज से मोटर नहीं चलती है। इससे पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। वहीं, पंखा भी डोलता रहता है।

रिपोर्ट शिवेंद्र यादव

Oplus_131072
slot thailand