Oplus_131072

सहसवान:-भारत रतन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सहसवान सहित तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आदि द्वारा रन फॉर यूनिटी में बड़े उत्साह व उमंग से प्रतिभाग किया गया। भारत माता की जय के नारों के बीच रन फॉर यूनिटी का उत्साह देखते ही बनता था। सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।रन फॉर यूनिटी का सहसवान नगर के अलावा मुजरिया,उघैती,जरीफनगर, दहगवां, नाधा,खितौरा, खंडुआ, सहित समस्त तहसील क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाथ में एकता का संदेश देने वाले विभिन्न स्लोगन लेते हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व पुलिस बल का उत्साह देखते ही बनता था। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सभी का मनोबल बढ़ाया व राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चित्रकला, वाद विवाद (भाषण), निबंध, आवासों की साफ सफाई आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। ब्लाक प्रमुख पति व भाजपा नेता विक्रांत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का नौजवानों कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को देश में मिलाने जैसा कार्य किया। ऐसे महापुरुष को हम नमन कर रहे हैं और श्रद्धा सुमन उनके लिए अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सरदार सरोवर बांध पर विश्व का बड़ा स्टैचू बनवाकर मिसाल कायम की। इस स्टैचू को स्टैचू ऑफ यूनिटी कहते हैं।सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भवना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।
इस अवसर पर सहसवान सीओ कर्मवीर सिंह, सहसवान कोतवाल राजेन्द्र बाहदुर सिंह,थानाध्यक्ष मुजरिया सुरेंद्र सिंह,उघैती थाना प्रभारी अवधेश कुमार, ब्लाक प्रमुख पति व भाजपा नेता विक्रांत यादव,जयंत शर्मा, रजनीश पाठक,विक्रम सक्सेना, अबढर शर्मा,सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा शिक्षकगण व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।