दहगवां । माधव किसान मेला में रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण का वध होने के बाद भगवान राम का अयोध्या में राजतिलक हुआ। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने श्री राम का राजतिलक किया। रावण वध के समय दर्शकों ने जय श्रीराम के
माधव किसान मेला में चल रही रामलीला में रावण वध के बाद भगवान राम अयोध्या पहुंचते हैं। जहां उनकी खुशी में पूरे अयोध्या में दीप जलाए जाते हैं। इसके बाद भगवान राम का राजतिलक होता है। माधव किसान मेला मे चल रही राम लीला का रावण वध के बाद भगवान श्रीराम का राजतिलक कर खुशियां मनाईं गई।

राजतिलक सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया। सोमवार को माधव किसान मेला में चल रही रामलीला मंचन पर रावण वध की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा लीला मंचन के अनुसार राम व रावण के बीच भीषण युद्ध होता है। श्रीराम के तीर से रावण का सिर कटकर गिरना व पुन: जुड़ता देख दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। फिर विभीषण की सलाह पर राम, रावण की नाभि पर तीर मारकर उनका अंत कर देते हैं। रावण के मरते ही दर्शक श्रीराम का जयकारा लगाने लगते हैं। वहीं रावण वध के बाद भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम, विभीषण का राजतिलक कर सिंहासन पर बैठाते हैं। विभीषण श्रीराम को लंका में रुकने के लिए निवेदन करते हैं।
मेला कमेटी ने रामलीला के सभी कलाकारों को फूलमाला पहनाकर और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नरेशचंद्र गुप्ता, भाजपा मेला मालिक मंयक गुप्ता, मनोज गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, रजनीश कुमार,रामबाबू गुप्ता, हरीश गुप्ता,जफर अली सैफी, पिंटू मोदी, सुरेंद्र वर्मा ,रामौतार गुप्ता,जरीफनगर थाना प्रभारी सुमित कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे ।
