रेलवे स्टेशन निर्माण में अपनाई जा रही है 50 वर्षों आगे की दूरदृष्टि
दिल्ली के रेलवे भवन में बैठक का आयोजन, अलवर लोकसभा में रेलवे सुविधाओं को लेकर मंथन

अलवर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सेवाओं में विस्तार व नई ट्रेन ठहराव दी सैद्धांतिक सहमति
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक आधुनिक और संकल्पवान राष्ट्र के रूप में आगे बढ रहा है – केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव

नई दिल्ली/अलवर/खैरथल-तिजारा, 5 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय विद्यालय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव कि की अध्यक्षता में शुक्रवार को रेलवे भवन दिल्ली में बैठक आयोजन किया गया। बैठक में अलवर लोकसभा क्षेत्र के अलवर, खैरथल, राजगढ़, रामगढ़ व गोविंदगढ़ के सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने वन मंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का खैरथल-तिजारा एंव अलवर में नये आधुनिक रेलवे स्टेशन बनवाने, नई ट्रेन के ठहराव शुरू कराने जैसे अनेक सौगाते देने पर अभिनन्दन कर आभार जताया।

बैठक के दौरान केंद्रीय वन मंत्री ने अलवर की जनभावना के अनुरूप विकास कार्य कराने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेलवे के क्षेत्र में जिस तेजी और पारदर्शिता के साथ कार्य किया है, उसका लाभ अब सीधे अलवर की जनता को मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में बड़े कदम उठाए गए हैं। अलवर क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक यात्री सुविधाएँ, स्वच्छता व्यवस्था, अन्य आधुनिक सेवाएँ उपलब्ध कराने कि दिशा में कार्य किया जा रहा है।

केंद्रीय वन मंत्री ने अलवर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के सुदृढ़ विकास हेतु अपनी रणनीति को बैठक में रखा, जिस पर क्षेत्र से आए सभी जनप्रतिनिधियो से चर्चा कर रेल मंत्री को बताई जिस पर उन्होंने सभी विकास कार्यों को पूरा करने की सहमति जताई। खैरथल-तिजारा जिले में खैरथल स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म से गेट एंट्री, मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस डबल डेकर एक्सप्रेस, नई रेल सर्विस वाया चंडीगढ़-खैरथल -उदयपुर, मसूरी एक्सप्रेस का दिल्ली से उदयपुर तक वाया अलवर, खैरथल का एक्सटेंशन, नई रेलवे सर्विस अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस का खैरथल में ठहराव, खैरथल के खानपुर अहिर स्टेशन पर बांदीकुई-दिल्ली ट्रेन व हरसोली स्टेशन पर रानीखेत भुज बरेली इंटरसिटी शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव सहित भोजपुर फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण, कोटकासिम में झाडका के पास गेट नंबर 84 पर अंडरपास के निर्माण,भिवाड़ी में नया कंटेनर डिपोर्ट का निर्माण, नई रेलवे लाइन दिल्ली-भिवाड़ी-नीमराना-मनोहरपुरा-जयपुर जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।

इसी प्रकार अलवर जिले में की नई रेल सर्विस आगरा कैंट-नई दिल्ली वाया अलवर-रेवाड़ी-गुड़गांव, मथुरा-गंगापुर सिटी ट्रेन को कोटा तक एक्सटेंड करने, श्री गंगानगर से गुवाहाटी एक्सप्रेस का नया रूट वाया जयपुर-अलवर-मथुरा-आगरा कैंट करने, चेन्नई अहमदाबाद हमसफर वीकली एक्सप्रेस का रूट हिसार तक करने वाया अजमेर-जयपुर-अलवर, राजधानी एक्सप्रेस का अलवर में ठहराव, करणपुरा में आगरा फोर्ट, खेदजी मंडी में ऋषिकेश-बांदीकुई, बांदीकुई-ऋषिकेश एवं अजमेर-जयपुर डीएमयू का ठहराव,

रामगढ़ के गांव मिलकपुर का बस में रेलवे अंडर ब्रिज, रामगढ़ कस्बे में अलवर-नौगांव स्टेट हाईवे पर आरओबी का निर्माण, उमरैण के चौकी बरवाड़ा में रेलवे अंडरपास, रामगढ़ में खेड़ी गांव के पास अंडर ब्रिज निर्माण करने, मालाखेड़ा में महुआ मोरी एवं मोरेडा मालाखेड़ा रेलवे फाटक पर अंडरपास बनवाने, गोविंदगढ़ के गेट नंबर 69 के रेलवे क्रॉसिंग के चौड़ाईकरण, मालाखेड़ा क्रॉसिंग के पास आरओबी का निर्माण, न्यू ईएमयू एंव अलवर-जयपुर-अलवर न्यू ट्रेन सर्विस, बांदीकुई-दिल्ली डीएमयू सर्विस को वापस शुरू करने, अलवर-तिरुपति एवं अलवर-उज्जैन वाया कोटा नई कनेक्टिविटी शुरू करने, मरुधर एक्सप्रेस का रूट वाया अलवर-पटना साहिब करने, दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस का अलवर में ठहराव, मालाखेड़ा में रानीखेत एक्सप्रेस, बाड़मेर-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुज-बरेली एक्सप्रेस का ठहराव, राजगढ़ में मालानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजकोट वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अजमेर किशनगढ़ बास गरीब नवाज एक्सप्रेस का ठहराव, कथुवास में रुणिचा एक्सप्रेस एवं भिवानी-जयपुर-भिवानी ट्रेन का ठहराव, करणपुरा/रैणी में आगरा अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव, रेवाड़ी-अलवर-मथुरा रेलवे लाइन पर नए सबअर्बन और सैटेलाइट रेलवे स्टेशन की मांग जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।
इसी के साथ केंद्रीय वन मंत्री ने काली मोरी अंडरपास का कार्य प्रारंभ कराने हेतु रेल मंत्री श्री वैष्णव का आभार जताया है। रेल मंत्री ने बताया कि दाउदपुर लेवल क्रॉसिंग गेट अंडरपास का कार्य सैंक्शन किया जा चुका है जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि अलवर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सेवाओं के विस्तार के लिए वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के जनहित के प्रत्येक प्रस्ताव पर गंभीरता से कार्य हो रहा है। उन्होंने श्री यादव को अपना प्रेरणास्रोत बताया।
अलवर संसदीय क्षेत्र में सड़क एवं रेल नेटवर्क हो रहा है मजबूत
रेल तंत्र का विकास संसदीय क्षेत्र में निरंतर जारी है इसके तहत अनुमानित लागत 120 करोड रुपए से अलवर रेलवे स्टेशन का उन्नयन कार्य किया जाएगा, 12.78 करोड रुपए से खैरथल रेलवे स्टेशन का उन्नयन कार्य जारी है, साथ ही 13.19 करोड़ की लागत से राजगढ़ रेलवे स्टेशन का उन्नयन किया गया है। इसके साथ ही पांच स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव स्वीकृत करवाए गए हैं एवं आरओबी के निर्माण कार्यों में गति लाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के साथ रेलवे का हो रहा है विस्तार
रेल मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दुरगामी सोच के तहत देश में रेलवे सेवाओं में रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। केंद्रीय रेलवे मंत्री ने कहा की देशभर में रेलवे स्टेशनों का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि 50 वर्षों आगे की दूरदृष्टि के तहत बनाए जा रहे। देशभर में हर वर्ष 1200 रेलवे अण्डर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
राज्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा, विधायक सुखवंत सिँह, जिलाध्यक्ष अलवर अशोक गुप्ता, जिला अध्यक्ष खैरथल-तिजारा महासिंह चौधरी, रेलवे समिति सदस्य के.जी. खंडेलवाल, पूर्व डेयरी अध्यक्ष बना राम मीणा, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता, करणपुर सरपंच सुशीला मीणा, मंडल अध्यक्ष राजेश मीणा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा के साथ पूर्व चेयरमैन अशोक डाटा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनोहर परवाना, एस सी समाज अध्यक्ष रामबाबू जाटव, दिनेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, जले सिँह, रेलवे समिति सदस्य के.जी. खंडेलवाल, गोपेश शर्मा, टिल्लू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।