भिवाड़ी पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत

विशेष अभियान चलाकर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने औद्योगिक एवं आबादी क्षेत्र में लगातार गश्त की। इस दौरान पटाखा छोड़ने और तेज

आवाज वाले मोडिफाई साइलेंसर लगाकर दहशत फैलाने वाली 4 इन्फील्ड बाइकों को जब्त किया गया। सभी वाहनों के अवैध साइलेंसर खुलवाकर कड़ी कार्रवाई की गई।

Oplus_131072

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना और

मनचलों पर सख्त नकेल कसना है। भिवाड़ी पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का मोडिफिकेशन न कराएं और मोटर वाहन नियमों की पूरी तरह पालना करें। भिवाड़ी पुलिस की इस मुहिम ने एक मजबूत संदेश दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

कानून पालन करने वालों के लिए भिवाड़ी पुलिस सुरक्षा की ढाल है, और उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त पहरेदार।

slot thailand