
पीलीभीत बाईपास पर नयी टाउनशिप बसाने की तैयारी, किसानों ने दी सहमति
बरेली।
रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली योजनाओं की अपार सफलता के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की नयी पहल पीलीभीत बाईपास पर देखी जा रही है। बुधवार 03 सितम्बर 2025 को पीलीभीत रोड स्थित प्रस्तावित टाउनशिप की भूमि अर्जन प्रक्रिया के तहत कई ग्रामों के किसानों ने अपनी सहमति पत्र उपाध्यक्ष बीडीए के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय ने किसानों को फूलमालाएँ पहनाकर सम्मानित किया।

बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकानंदन ने बताया कि जैसे ग्रेटर बरेली को ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर विकसित किया गया है, उसी तर्ज पर पीलीभीत बाईपास पर यह नयी टाउनशिप बसाई जाएगी। यहाँ के निवासियों को आधुनिक आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ हरियाली व खुले वातावरण में रहने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि “रामगंगानगर योजना और ग्रेटर बरेली योजना की सफलता से ही यह स्पष्ट हो गया था कि बरेलीवासी आधुनिक व सुव्यवस्थित टाउनशिप को हाथों-हाथ लेते हैं। यही कारण है कि दोनों योजनाएँ पूरी तरह से सेल-आउट हो गईं। अब बीडीए की नयी योजना पीलीभीत बाईपास पर लाई जा रही है, जिसका इंतजार बरेली की जनता को बेसब्री से है। जल्द ही इस क्षेत्र में एक नये बरेली का स्वरूप दिखाई देगा।”

स्थानीय किसानों ने भी इस टाउनशिप योजना को क्षेत्र के विकास के लिए लाभकारी बताते हुए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। अधिकारियों का मानना है कि इस नयी परियोजना के क्रियान्वयन से न केवल आवासीय संकट दूर होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।