
बदायूँ : 26 जुलाई जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को 27 जुलाई को 26 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा 2023 के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रां का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रां पर लगाए गए सीसीटीवी से

की जा रही मॉनिटरिंग को भी चेक किया। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के साथ परीक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय, सिग्नल मिशन गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज

सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रां का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीसीटीवी कैमरा के इंस्टॉलेशन को चेक कर की जा रही मॉनिटरिंग को स्क्रीन पर देखा। उन्होंने विभिन्न परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा केंद्र अवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने कहा की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सभी केंद्र अवस्थापक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को परीक्षा के लिए जनपद में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 10824 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा एक ही पाली में पूर्वाह्न 9ः30 से अपराह्न 12ः30 तक होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक होंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति केवल सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को ही होगी, अन्य कोई किसी को भी मोबाइल ले जाना व उसका उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पूर्व में जाने की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कॉपियां पुस्तक, नोट्स, पॉलिथीन बैग, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पत्रिकाएं, खाद्य सामग्री, गुटका कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ब्रीफकेस, कैमरा आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

डीएम ने बताया कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर आने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके प्रवेश पत्र पर ही रूट डायवर्जन के दौरान उन्हें अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ आने दिया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।






