सहसबान-लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारियां तेज थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह प्रमोद इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पहुंच कर वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा लिया उन्होंने थाना स्टाफ को निर्देशित करते हुए कार्यक्रम भव्य हों और आकर्षक रूप से संपन्न करने के लिए सभी व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए थाना प्रभारी ने कहा की कार्यक्रम स्थल पर सरदार पटेल के जीवन चरित्र और आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालयों के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही पदयात्रा रैली नवादा, बाजार विल्सनगंज, कचहरी मार्ग होते हुए पुन: ग्राउंड तक पहुंच कर संपन्न होगी। इस मौके पर भारी तादात में लोग उपस्थित रहेंगे।
