बदायूं: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों ने प्रांतीय आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता सुरेश राठौर के संयुक्त नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौंपा।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वयक ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए मुख्य वक्ता ओमकार सिंह और असरार अहमद ने कहा कि समय पर बिजली न मिलने के कारण किसानों की फैसले चौपट होती जा रही है उन्होंने कहा शासन को चाहिए के किसानों को दिए जाने बिजली का रोस्टर नियत कर दिया जाए, जिससे किसान उस समय के अनुसार अपनी फसल की सिंचाई कर सके ।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रवक्ता सुरेश राठौर ने कहा कि किसानों को इस समय खाद की बहुत बड़ी असुविधा हो रही है लंबी-लंबी लाइन लगती है और रात में दुकान पर सहकारी समिति जब किसान का नंबर आता है तो डीएपी यूरिया खाद नहीं मिलती और ब्लैक में उनको लेनी पड़ती है यह समस्या भी किसानों की दुरंत है इसको भी तत्काल दूर होना चाहिए।
धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोरपाल प्रजापति ,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी, नरेश पाल शर्मा, रफत अली उर्फ अन्ना अकील अहमद, शहर कांग्रेस महासचिव योगेंद्र शर्मा, ह्रदयेश कुमार सिंह, कुमारी नूर सबा, अपने संबोधन में किसानों की समस्याओं हल करने की बात कही।


धरना प्रदर्शन ज्ञापन देने वालों उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक कश्यप, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुशर्रफअली, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव सचिव नितिन आर्य,प्रेम प्रकाश, रमेश कुमार ,मुकेश कुमार, सर्वेश कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट: शिवेंद्र यादव

Oplus_131072
slot thailand