सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम बाजपुर में नरेश पुत्र नत्थू कश्यप के घर मे दीपावली की रात्रि 8 बजे के लगभग आग लग गई जिसमें घर में रखा सभी समान एवं कपड़े रुपए जलकर राख हो गए तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा बताते चलें बीती रात्रि 20-10-20 25 दीपावली के पर्व पर परिवार के सभी सभी सदस्य गण दीपावली उत्सव बनाने में लगे हुए

थे अचानक घर में आग लग गई जिसमें 65 हजार रुपए नगद एक ट्राली मक्का पुत्र वधू के 16 जोड़ी कपड़े एवं पूरे परिवार के समस्त कपड़े एवं घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया नरेश ने बताया मेरे दो पुत्र दिल्ली में पेंट एवं ई-रिक्शा का काम करते हैं जिन्हों ने 50 हजार रुपए की रकम दी थी बाकी घर में रखें₹15000 भी जल गए लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है तन पर पड़े हुए कपड़े ही रह गए हैं बाकी सब कुछ नष्ट हो गया परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार चाहता है कि तहसील प्रशासन की तरफ से मिलने वाला मुआवजा दिलाया जाए।