जनपद का नाम रोशन किया नीति शर्मा ने
स्वर्गीय महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झांसी उत्तर प्रदेश द्वारा” द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025″ का भव्य आयोजन राजकीय संग्रहालय सभागार झांसी में संपन्न हुआ। इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 51 नवाचारी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं नावोनवेसी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बदायूं जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय जतकी की शिक्षिका नीति शर्मा को शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। उनके कार्यों से न केवल विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ी है, बल्कि शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत सिद्ध हुए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) झांसी- चित्रकूट मंडल श्री राजू राणा उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. श्री के.बी. त्रिवेदी, पूर्व संपादक प्रेरणा मासिक पत्रिका (उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित) तथा श्रीमती रति वर्मा, dios झांसी एवं प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झांसी-चित्रकूट मंडल शामिल रहे।
समारोह का संयोजन डॉ. अचल सिंह, साधना तिवारी एवं मृतुंजय तिवारी द्वारा किया गया।
शिक्षक करनपाल सिंह ने इस सम्मान के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों के लिए है जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
